राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद नारायण लाल गुर्जर के अंतिम संस्कार में पहुंचे कटारिया, कहा- किया जाएगा आतंकियों का हिसाब

पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हेड कांस्टेबल नारायण लाल गुर्जर को राजसमंद में अंतिम विदाई दी गई. नारायण लाल गुर्जर  राजसमंद पंचायत समिति के बिनोल ग्राम के निवासी थे. उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी पहुंचे.

शहीद के अंतिम संस्कार में पहुंचे कटारिया

By

Published : Feb 17, 2019, 12:09 AM IST

राजसमंद. नारायण लाल गुर्जर को अंतिम विदाई देने राजसमंद जिले भर कई गांव के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान कटारिया ने कहा कि आने वाले समय में आतंकवादियों से पाई-पाई का हिसाब इस हमले को लेकर लिया जाएगा, क्योंकि संपूर्ण देश की भावना शहीदों के साथ हैं और आने वाले समय में आतंकवादियों को मुंह तोड़ कर जवाब दिया जाएगा.

उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि पूरा देश सेना पर हुए हमले को लेकर आक्रोशित है. प्रधानमंत्री ने भी सेना को खुली छूट दे दी है. सेना आने वाले समय और स्थान तय करके आतंकी हमले का मुंह तोड़ के जवाब देगी. कटारिया ने कहा कि हमारे जितने जवान शहीद हुए हैं, उसका आने वाले समय में सूत समेत बदला लिया जाएगा. कटारिया ने कहा जिस तरह से हमारे शहीदों को आघात लगाकर हमला किया गया है, यह कायरता पूर्ण है. हम आने वाले समय में हमारे शहीद हुए जवानों से अधिक आतंकवादियों को मारकर सबक सिखाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details