राजसमंद.पूर्व सांसद और दिवंगत नेता हरिओम सिहं राठौड़ की श्रद्धांजलि सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हम सब लोगों की पहचान तो पद से बनी है लेकिन हरिओम सिंह ने पद को ही पहचान दिलाई.
गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हरिओम सिंह के कारण ही पद की गरिमा बढ़ी. उन्होंने कहा कि हम सब लोग तो पद के कारण पड़े हैं. लेकिन हरिओम सिंह अपने काम और अपनी सादगी के कारण जाने जाते हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उदयपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव लड़ने के लिए पहली बार वो हरिओम सिंह राठौड़ के पास गए और कहा कि उन्हें ये चुनाव लड़ना है तब हरिओम सिंह ने कहा कि भाई साहब मेरी इसमें रुचि नहीं है. उस समय उन्होंने हरिओम सिंह से कहा कि किसी को तो संगठन के कामों को बढ़ाने के लिए आगे आना पड़ेगा.
हरिओम सिहं राठौर के श्रद्धांजलि सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि आजतक उन्होंने कई लोगों को सिफारिश पर टिकट दिया है, लेकिन हरिओम सिंह ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने टिकट लेने से मना कर दिया था. उन्होंने बताया कि 2014 का लोकसभा चुनाव में हरिओम सिंह उनके कहने पर ही चुनाव लड़ने को तैयार हुए थे, लोकसभा चुनाव के लिए उनका फॉर्म भरना उनके लिए सौभाग्य की बात है.