राजसमंद.कोरोना वॉरियर्स और आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए आयुर्वेद विभाग ने गुरुवार को कर्पूरधारा गोली वितरण अभियान की शुरुआत जिला कलेक्टर परिसर से की. अभियान के तहत करीब 5 हजार परिवारों को यह दवा निशुल्क वितरित की जाएगी. अभियान प्रभारी डॉ. विनोद सैनी ने बताया कि उपनिदेशक कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की देखरेख में यह दवा बनाई जा रही है.
अभियान की शुरुआत उपनिदेशक डॉ. वीरेंद्र महात्मा और सहायक निदेशक डॉ. प्रद्युमन राजौरा ने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, एडीएम राकेश कुमार, एसडीएम जीतू कुलहरी, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, सफाईकर्मी, कलक्ट्रेट कार्यालय के स्टाफ आदि को कर्पूरधारा गोली देकर शुरुआत की. जिला कलेक्टर ने इस दवा को चख कर इसकी पूरी जानकारी लेकर इसे सराहनीय कदम बताया.