देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ पंचायत समिति के लिए गरुवार को प्रधान पद का चुनाव हुआ, जिसमें पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की कल्पना कवंर चुण्डावत देवगढ़ की प्रधान बनी. देवगढ में कुल 15 सदस्य हैं, जिसमें से भाजपा के 9 सदस्यों ने जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के 5 सदस्य, एक सदस्य निर्दलीय विजयी हुआ था.
प्रधान चुनाव में जहां भाजपा दो धड़ में बंटी हुई दिखाई दी. इस कारण प्रधान पद के लिए 4 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. बाद में राजसमन्द सांसद दीया कुमारी की समझाइश पर दो निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस उठा लिया. कांग्रेस की ज्ञान कवंर व भाजपा की कल्पना के बीच सीधा मुकाबला हुआ, जिसमें भाजपा को 8 मत मिले. वहीं कांग्रेस को एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना मत दिया, जिससे 6 मत प्राप्त हुए. वहीं एक सदस्य ने नाराज होकर नोटा में अपना मत दिया. कल्पना 2 मतों से विजयी घोषित की गई.