राजसमंद.जिले के आमेट नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कैलाश मेवाड़ा विजयी रहे. आमेट नगर पालिका में 45 साल वनवास के बाद पहली बार 17 सीट जीतकर कैलाश मेवाड़ा अध्यक्ष बने. 25 सीटों वाली नगर पालिका में कांग्रेस के 17 पार्षदों ने वोट कर समर्थन दिया. वहीं भाजपा के पास सिर्फ 8 पार्षद थे.
पहली बार आमेट नगर पालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर कैलाश मेवाड़ा का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा ने कहा कि अब नगर का विकास ही मेरी प्राथमिकता होगी. आमेट नगर विकास के नए आयाम स्थापित करे यही मेरा मकसद होगा.