राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आमेट नगर पालिका के चेयरमैन बने कैलाश मेवाड़ा, प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने करवाया पदभार ग्रहण

आमेट नगरपालिका में कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भी शिरकत की. इस मौके पर आंजना ने कहा कि पंचायती राज में भी कांग्रेस जीतेगी.

Amet municipalit, rajsamand news, प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, कैलाश मेवाड़ा
कैलाश मेवाड़ा का शपथ ग्रहण समारोह

By

Published : Dec 12, 2019, 6:57 PM IST

राजसमंद. जिले के आमेट नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद गुरुवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना पहुंचे. उदयलाल आंजना ने अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा को पदभार ग्रहण करवाया.

कैलाश मेवाड़ा का शपथ ग्रहण समारोह

आमेट नगर पालिका में 45 साल बाद कांग्रेस को सत्ता हाथ लगी है. जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. वहीं इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा के नेतृत्व में आमेट नगर पालिका क्षेत्र में अच्छा विकास होगा. साथ ही मंत्री ने आगामी पंचायती राज चुनावों को लेकर कहा कि जिस तरह से निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पंचायती राज में भी हम एक बार फिर जीतकर आएंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़ और पूर्व कुंभलगढ़ विधायक गणेश सिंह परमार मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं. राजसमंद में दिखा ठंड का असर, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस

गौरतलब है कि आमेट नगर पालिका चुनाव में इस बार कांग्रेस ने जबरदस्त जीत दर्ज की. कांग्रेस ने 25 वार्डों में से 17 वार्डों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. जबकि भाजपा को सिर्फ आठ सीटों पर जीत मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details