राजसमंद. जिला मुख्यालय के कांकरोली थाना क्षेत्र स्थित जेके टायर फैक्ट्री में रविवार को भारतीय मजदूर संघ और इंटक से जुड़े श्रमिक संगठनों के श्रमिकों में मारपीट हो गई. मारपीट में घायल आधा दर्जन से ज्यादा श्रमिकों को आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान भारतीय मजदूर संघ से जुड़े गोपाल शोभावत ने दम तोड़ दिया.
वहीं आधा दर्जन श्रमिक के सिर हाथ पैर पेट में चोट आई हैं. घटना के बाद जेके टायर फैक्ट्री में कांकरोली पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा आरके जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी के बाहर भारतीय मजदूर संघ से जुड़े कार्यकर्ता एकत्रित हो गए. जिसके बाद कानून और शांति व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया.