नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के नाथद्वारा नगर के सर्राफा बाजार में चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें उच्चके 10 लाख के सोने का आभूषण लेकर फरार हो गए. पीड़ित दुकानदार विमल सियाल ने बताया कि दो व्यक्ति उनकी दुकान पर आए जिन्होंने सोने के लौंग व चेन दिखाने को कहा.
इस दौरान दुकानदार ने उन्हें चेन दिखाया, जिसके बाद पास में पड़े चेन के पैकेट पर बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया. जिसका पता दुकानदार को नहीं लगा. इसके बाद जब दुकानदार विमल सियाल चेन की पैकेट को खोजा तो पैकेट कहीं नहीं मिला. जिसके बाद पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया.
वहीं, दुकान पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे होने से वारदात का तुरंत पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद पुलिस ने आस-पास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर मामला दर्ज किया है.
पढ़ें:राजधानी में दिनदहाड़े फायरिंग, पेट्रोल पंप मालिक की मौके पर मौत
रिश्वत मामले में गिरफ्तार ग्राम विकास अधिकारी को कोर्ट ने भेजा 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में...
राजसमंद में एसीबी की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए जिले के आमेट पंचायत समिति के लिकी पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी अभिनव शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. एसीबी एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को एसीबी की टीम ने लिकी पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी अभिनव शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा था. अभिनव शर्मा ने ग्राम पंचायत लिकी के मुंडकोशिया में श्मशान घाट कार्य करवाया गया था.