नाथद्वारा (राजसमंद).नाथद्वारा पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते 7 सितंबर को लाल बाजार में ज्वैलर्स की दुकान पर हुई चोरी के मामले में खुलासा किया है. 20 से अधिक शहरों में सैकड़ों चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस उपाधीक्षक रोशन पटेल ने बताया कि लाल बाजार में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता से अनुसंधान कर मध्यप्रदेश के भोपाल से मास्टरमाइंड सहित पांच अभियुक्तों को पकड़ा है. अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान दो दर्जन से अधिक शहरों में सैकड़ों वारदात करना कबूल किया है.
यह भी पढ़ें:अजमेर: चेन स्नेचिंग के 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, वारदात के लिए 2 लाख की बाइक का करते थे इस्तेमाल
पटेल ने बताया कि अभियुक्त भोपाल से एक बिना नंबर की बाइक और कार लेकर निकलते हैं, जो कार शहर के बाहर खड़ी कर बाइक से ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचते हैं. उसके बाद वारदात को अंजाम देने के बाद दोबारा भोपाल चले जाते हैं. कुछ दिनों बाद फिर दूसरे शहर में वारदात करने निकल जाते हैं. पुलिस को अभियुक्तों से पूछताछ में अन्य जगहों की वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है.
कार्रवाई करने वाली टीम में वृत्त निरीक्षक पूरण सिंह राजपुरोहित , उप निरीक्षक कैलाश सिंह, एएसआई तुलसीराम, साइबर सेल के इन्द्रचंद चोयल, स्पेशल टीम के रामकरण, शिव दर्शन सिंह, नरेंद्र कुमार और अवतार सिंह शामिल रहे.