देवगढ़ (राजसमंद).सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार एमएसएमई - विकास संस्थान, जयपुर जिला उद्योग केंद्र, राजसमंद की ओर से जिले के देवगढ़ नेहरू युवा केंद्र के कैरियर महिला मण्डल के सहयोग से औद्योगिक अभिप्रेरणा शिविर के दूसरे दिन जिला उद्योग केंद्र के प्रबन्धक सहीराम मीणा और जिला बैंक प्रबन्धक प्रकाश सिंह ने युवाओं को संबोधित किया. कार्यक्रम में एमएसएमई - विकास संस्थान, जयपुर के सहायक निदेशक जितेंद्र कुमार मीणा और एमएसएमई जयपुर के अन्वेषक बलराम मीणा भी उपस्थित रहे.
जिला बैंक प्रबन्धक ने योजनाओं के माध्यम से उद्यमियों को दिए जाने वाले ऋण के बारे में विस्तृत जानकारी और प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बारे में समझाया. जिला उद्योग केंद्र के प्रबन्धक सहीराम मीणा की ओर से कार्यक्रम में उद्यम स्थापना, बैंक की ओर से दी जाने वाली सहायता, जिला उद्योग केन्द्र की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं, उद्यमी बनने में आने वाली कठिनाइयों पर प्रकाश डाला गया.
वहीं बताया कि किस प्रकार बेरोजगार युवा वर्ग के मन में स्वरोजगार के बीज अंकुरित करने के मद्देनजर अभिवृध्दि लाने के लिए एमएसएमई विभिन्न अभिप्रेरणा अभियानों और उद्योजकता विकास कार्यक्रमों का आयोजन करता है. जिला उद्योग केंद्र, राजसमंद प्रसार अधिकारी दिव्यराज ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.
पढ़ें-राजसमंद उपचुनाव को लेकर सांसद दीया कुमारी ने किया जनसंपर्क, कहा- जिले में विकास की अपार संभावनाएं
अन्वेषक बलराम मीणा ने एमएसएमई विकास संस्थान के कार्यक्रम का उद्देश्य आपके आसपास औद्योगिक इकाइयों को स्वच्छता, गुणवत्ता के मानक, बाजार सुविधा, गैर शुल्क बाधाओं के बारे में अवगत करवाना है जिससे उद्यमी सरकार द्वारा लागू की जाने वाली योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सके और अपनी इकाई का आधुनिकीकरण करे उद्यमी अपने व देश के आर्थिक विकास में योगदान दे सकता है. कार्यकम के अंत में सहायक निदेशक जितेंद्र कुमार मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर अवंतिका शर्मा, भेरु लाल सोनी आदि उपस्थित रहे.