राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special: कोरोना की बढ़ रही रफ्तार, कहीं लापरवाही न पड़ जाए भारी - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता

कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रही है. राजसमंद भी इससे अछूता नहीं है. जिले में अगर कोरोना के आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक कुल 1,950 से अधिक मामले आ चुके हैं. ऐसे में लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा अब तक 33,653 से अधिक चालान बनाए जा चुके हैं. लेकिन लोगों में इस बीमारी के प्रति जरा भी भय नहीं है.

राजसमंद समाचार, rajsamand news
कोरोना की बढ़ रही रफ्तार

By

Published : Sep 27, 2020, 5:43 PM IST

राजसमंद.वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप दिनों दिन देश और प्रदेश में अपनी रफ्तार पकड़ रहा है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकारी लगातार प्रयासरत है. प्रदेश के राजसमंद जिले में भी कोरोना के मामले हर गुजरते दिन के साथ लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतते हुए शहर में बिना मास्क के पहने हुए दिखाई देते रहते हैं.

कोरोना की बढ़ रही रफ्तार

लोगों में कोरोना को लेकर लापरवाही किस हद बढ़ रही है, इसकी बानगी पर बात की जाए तो पुलिस विभाग द्वारा अब तक 33,653 से अधिक चालान बनाए जा चुके हैं, जिसमें ज्यादातर 11,767 चालान बिना मास्क पहने हुए लोगों के खिलाफ बनाए गए हैं. इससे साफतौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में किस प्रकार से कोरोना को लेकर भय खत्म हो रहा है.

चालान होने के बावजूद नहीं मान रहे लोग

जहां एक तरफ लगातार सरकारें और जिला प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने की अपील कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अनलॉक के बाद जिले में तेज गति से कोरोना के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है. अब तक जिले में कोरोना का आंकड़ा 1,950 कोरोना संक्रमित के पार पहुंच चुका है. लेकिन लोगों की लापरवाही रुकने का नाम ही नहीं ले रही है.

बच्चों हो या बूढ़े नहीं लगाते मास्क

पढ़ें-राजस्थान की M-sand Policy तैयार, कैबिनेट की मुहर के बाद होगी लागू : सुबोध अग्रवाल

इसको लेकर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन लोगों की लापरवाही को सुधारने के लिए जिले के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. पोसवाल ने बताया कि बढ़ते प्रकोप पर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. अब जिले के सभी उपखंडों में मास्क नहीं पहनने वालों के चालान बनाए जा रहे हैं.

कहीं लापरवाही न पड़ जाए भारी

सभी उपखंड अधिकारी और तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की जिम्मेदारी बनती है. इस महामारी के दरमियान घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाएं.

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो जिले से विभाग द्वारा अप्रैल में 753 सैंपल लिए गए, जिनमें दो पॉजिटिव आए. इसी के साथ मई में 2,508 सैंपल लिए गए, मई तक यह आंकड़ा 138 तक पहुंच गया. वहीं, जून में 5,378 सैंपल लिए गए, जिनमें 116 पॉजिटिव मामले आए और जुलाई में 14,372 सैंपल लिए गए, जिनमें कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा और आंकड़ा 388 तक पहुंच गया.

इसी प्रकार, अगस्त महीना शुरू होते ही कोरोना का यह आंकड़ा इतना तेज रफ्तार से बढ़ा कि 611 पॉजिटिव केस सामने देखे गए. वहीं, अगर इस महीने यानी सितंबर की बात की जाए तो इस महीने में 15,317 सैंपल लिए गए और इस बार यह आंकड़ा 678 पहुंच गया.

पढ़ें-Special: राष्ट्रपति भवन के वास्तुकार एडविन लुटियंस ने ही बनाया था अजमेर के तोपदड़ा स्कूल का भी नक्शा

जिले में पूरे आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक जिले में 45,185 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 1,950 से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना से अब तक 30 मौतें भी हो चुकी हैं. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता का कहना है कि लोगों को अपनी जवाबदेही समझनी चाहिए और मास्क पहनकर ही बाहर निकलना चाहिए.

खास बात यह है कि जिले में पहले बाहर से आने वाले लोगों के कारण मामले बढ़ रहे थे. लेकिन अब लोग बिना मास्क पहनकर लापरवाही बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूम रहे हैं. यही वजह है कि संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता जा रहा है. प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद जिला चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना के आंकड़े भी नहीं बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details