राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में दिन-ब-दिन बढ़ रहे मौसमी बीमारियों के मरीज - राजसमंद न्यूज

राजसमंद में गर्मी और उमस से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं गर्मी के कारण लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. पिछले 7 दिनों से जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं.

seasonal diseases in Rajsamand, राजसमंद न्यूज

By

Published : Sep 20, 2019, 11:59 AM IST

राजसमंद. जिले में इस बार मानसून की औसत बारिश हुई है. जिसके बाद जहां एक ओर उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ अब राजसमंद के लोग उमस भरी गर्मी के कारण बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. जिससे भारी संख्या में लोग आरके जिला चिकित्सालय में पहुंच रहे हैं. देखा जाए तो पिछले 7 दिनों में राजकीय चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है.

राजसमंद में मौसमी बीमारियों से परेशान हुए लोग

जिला अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या

  • 11 सितंबर बुधवार को 1,612 मरीज
  • 12 सितंबर को 1,450
  • 13 सितंबर को 1,294
  • 14 सितंबर को 1,246
  • 15 सितंबर को 623
  • 16 सितंबर को 1,901
  • 17 सितंबर को 1,596
  • 18 सितंबर को 1,598

यह भी पढ़ें.राजसमंद: देसूरी की नाल में 50 फीट की खाई से गिरा ट्रोला...चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल

वहीं 19 तारीख को 1,224 मरीज आरके जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए आए. जहां आमतौर पर जिला चिकित्सालय में मरीजों की औसत संख्या 1 हजार के आसपास रहती है. लेकिन इन दिनों औसत आउटडोर मरीजों की संख्या 1 हजार 600 से ऊपर पहुंच चुकी है. वहीं आरके अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र पालीवाल का कहना है कि इन दिनों मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या ज्यादा है. सबसे ज्यादा मरीज उल्टी-दस्त और वायरल फीवर के आ रहे हैं. गर्मी और उमस के कारण लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें. राजसमंद के जिला मुख्यालय की कई सड़कों की हालत पस्त, आम राहगीर परेशान

साथ ही डॅाक्टर ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को वायरल आता है तो उसे तुरंत प्रभाव से पैरासिटामोल टेबलेट लेना चाहिए. अगर वायरल एक या 2 दिन रहता है तो उसे ब्लड की जांच भी करवानी चाहिए. मरीज को नींबू पानी और अन्य तरल पदार्थों का भी उपयोग करना चाहिए, जिससे बीमारी से राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details