राजसमंद. एसआरके कॉलेज में गुरुवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने भी शिरकत की. छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश नायक की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया. वहीं दूसरी तरफ उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव को कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने को लेकर विवाद भी पनपा.
पुलिस की ओर से इन्हें कार्यक्रम में जाने से पहले ही गेट पर ही रोक लिया गया. जिसे लेकर छात्रों में आक्रोश का माहौल पैदा हुआ. जबकि जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि हमें एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों के ही जीते हुए छात्र नेताओं का स्वागत करना चाहिए. आंजना ने कहा कि छात्र राजनीति चुनाव से पहले होनी चाहिए. चुनाव जीतने के बाद सभी लोगों को साथ मिलकर काम करना चाहिए.
वहीं दूसरी तरफ एबीवीपी से जीत कर आए उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव को कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने को लेकर विवाद बढ़ गया. कार्यक्रम के बाद एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य का घेराव कर, जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि इस प्रकार का भेदभाव से भरा वातावरण कॉलेज में सही नहीं है. जिसके बाद पुलिस की ओर से बीच-बचाव करते हुए, समझाइश कर दोनों ही संगठनों के छात्रों को पुलिस ने अलग-अलग किया और मामले को शांत कराया.