नाथद्वारा (राजसमंद).जिले के नाथद्वारा शहर में 54 करोड़ रूपए की लागत से विद्युत की लाइनों को अंडरग्राउंड किया जा रहा है. इसी योजना का उद्घाटन समारोह गुरुवार को स्थानीय वल्लभ विलास परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. वीडियो कांफ्रेंस में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, एमडी एवीवीएनएल और सचिव ऊर्जा मंत्रालय अजिताभ शर्मा जुड़े. वहीं स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल और बिजली विभाग के अधिकारियों, ठेकेदार सहित पालिका प्रशासन के लोग उपस्थित रहें.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया. इस योजना के लिए बिजली विभाग के अधिकरियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही नगर की जनता का भी सहयोग मांगा. मंत्री कल्ला से क्षेत्र के लिए जलदाय विभाग से घर घर तक नल से पानी पहुंचाने की योजना बनाने मांग की.
वहीं ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि, नाथद्वारा से उनका पुराना नाता रहा है. उन्हें खुशी है कि, नाथद्वारा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ उनके कार्यकाल में हो रहा है. डॉ. जोशी की मांग पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया जाएगा और नाथद्वारा के लिए ओर योजनाए लाने का प्रयास किया जाएगा.