देवगढ़ (राजसमंद).राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ पर भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने गरुवार को कोरोना जागरूकता दिवस के अवसर पर नवनिर्मित आईसीयू वार्ड तथा नवजात शिशु व गायनिक विंग का लोकार्पण किया. आईसीयू वार्ड तथा नवजात शिशु व गायनिक विंग बनने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ में मरीजों को काफी सुविधा उपलब्ध होगी.
आईसीयू वार्ड ऑक्सीजन लाइन युक्त है. नवजात शिशु व गायनिक विंग का निर्माण, 10 हजार लीटर क्षमता की पानी की टंकी, पाइप फिटिंग, वेंटिलेटर, कार्डियो मॉनिटर, सीसी सड़क निर्माण तथा एसी फिटिंग इत्यादि में कुल लागत 36 लाख 18 हजार आई. विधायक ने कहा कि मैंने हॉस्पिटल का दौरा किया था, तब इस मांग को गम्भीरता से लिया और अब आज इसका लोकार्पण किया है.