राजसमंद.जिले में 2 महीने पहले गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी. इस मामले में कुवारिया पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान पीड़िता मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस पहुंची.
पढ़ेंःअंधविश्वास! समस्याओं का समाधान करवाने गए व्यक्ति को तांत्रिक ने गर्म कोयले से जलाया
पीड़ित महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई. एसपी सुधीर चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित फाइल मंगवाई और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
क्या था मामलाः
कुंवारिया थाना क्षेत्र के एक गांव की यह घटना है. जहां 5 माह की गर्भवती महिला ने दो युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. इस संबध में महिला ने 2 माह पूर्व कुंवारिया थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी खुलेआम बाहर घुम रहे हैं और उसे धमकी भी दे रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.