राजसमंद. जून का महीना सूर्य की तपन अब कहर बनकर लोगों पर टूट रही है. इस भीषण गर्मी और उमस से अब राजसमंद के बाशिंदे त्रस्त हो चुके हैं. अब लोग इस उमस भरी गर्मी में बारिश होने की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
राजसमंद में तापमान 45 डिग्री के पार, राहत के लिए बारिश का बेसब्री से इंतजार - rajsamand worse than heat temperature
राजसमंद में बीते दो सप्ताह से लोगों को गर्मी के भीषण रूप से सामना करना पड़ रहा है. सूर्य के तीखे तेवर के चलते मुख्य बाजार में दोपहर के समय सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई देता है. इस कारण लोगों को घरों में रहना पड़ता है.
राजसमंद में भीषण गर्मी से बुरा हाल
दरअसल, घरों में राहत देने वाले संसाधन कूलर पंखा सभी व्यर्थ नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिसके कारण लोगों को गर्मी के रौद्र रूप का सामना करना पड़ा.
अगर बीते 6 दिन के तापमान पर नजर डाली जाए तो...
- 3 जून को अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस था, तो वहीं न्यूनतम तापमान 32 डिग्री था.
- 4 जून को अधिकतम तापमान 46 .4 डिग्री सेल्सियस था, तो वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री जा पहुंचा.
- 6 जून को अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस था, तो वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा.
- 7 जून अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा.
- लगातार बढ़ते तापमान के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दे रहा है. क्योंकि दिन निकलते ही सूर्य अपनी तेवर में दिखाई देता है, जिसके कारण सुबह नौ बजे से ही गर्मी अपना कहर ढाना शुरू कर देती है.