राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में नए ग्राम पंचायत में शामिल किए जाने का बागोटावासियों का विरोध - संगठकला

राजसमंद पंचायत समिति में बागोटा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बागोट गांव को नवीन पंचायतीकरण के बाद दूसरे पंचायत में शामिल कर दिया गया है.

villagers protest, new gram panchayat, rajsamand news

By

Published : Jul 31, 2019, 7:05 PM IST

राजसमंद.ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज में नवीन पंचायतों का पुनर्गठन कर जो आदेश जारी किया है. उसमें बागोटा ग्राम पंचायत संगठकला से तोड़कर नवीन पद स्थापित ग्राम पंचायत पूठोल में शामिल कर दिया गया है.

लेकिन उनकी समस्या यह है कि संगठकला उनके गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर है. जबकि नवीन ग्राम पंचायत पूठोल 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इससे ग्रामवासियों को ग्राम पंचायत मुख्यालय जाने में काफी कठिनाई होगी, जिसके कारण उसे यथावत स्थिति में ही रखा जाए.

नए ग्राम पंचायत में शामिल किए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

यह भी पढ़ेंः जल शक्ति अभियान के तहत नाडी की खुदाई, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया श्रमदान

वहीं पूर्व सरपंच भंवर सिंह चौहान ने बताया कि जब से संगठकला पंचायत बनी थी. तभी से उनका गांव इसी पंचायत में आता था. लेकिन अभी नवीन पंचायत पूठोल में उनके गांव को किया गया है. इसलिए सभी ग्रामवासी विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details