राजसमंद.ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज में नवीन पंचायतों का पुनर्गठन कर जो आदेश जारी किया है. उसमें बागोटा ग्राम पंचायत संगठकला से तोड़कर नवीन पद स्थापित ग्राम पंचायत पूठोल में शामिल कर दिया गया है.
लेकिन उनकी समस्या यह है कि संगठकला उनके गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर है. जबकि नवीन ग्राम पंचायत पूठोल 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इससे ग्रामवासियों को ग्राम पंचायत मुख्यालय जाने में काफी कठिनाई होगी, जिसके कारण उसे यथावत स्थिति में ही रखा जाए.