राजसमंद.केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र की 1192 करोड़ की सड़क परियोजना के शिलान्यास के साथ कुल 8500 करोड़ की परियोजनाओं का गुरुवार को लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित है. शिलान्यास कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए गड़करी ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जाएगी.
वहीं, शिलान्यास कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के तीन राष्ट्रीय राजमार्गों, गौमती से ब्यावर फोरलेन सड़क कार्य वाया दिवेर-कामलीघाट-भीम-जवाजा, ब्यावर से आसींद सड़क अपग्रेडशन कार्य, अजमेर से नागौर सड़क अपग्रेडेशन कार्य वाया थांवला-पादूकलां-मेड़ता-रेण- बूटाटी के शिलान्यास से आमजन में खुशी है.
पढ़ें-SPECIAL : किरण माहेश्वरी की मौत के बाद राजसमंद सीट पर CM पुत्र की नजर, ये दिग्गज भी जता रहे दावेदारी...
साथ ही कहा कि इन कार्यों की शुरुआत के लिए पूरा लोकसभा क्षेत्र काफी समय से इंतजार कर रहा था. इन राजमार्गों के बनने से जहां पूर्व में आए दिन दुर्घटनाएं होती थी उनसे अब निजात मिलेगी और आवागमन में समय बचेगा और सुविधा बढ़ेगी. राजमार्गों के बनने से क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए साधन भी उपलब्ध होंगे.
सांसद दिया कुमारी ने कहा कि इन सड़कों के शिलान्यास से क्षेत्र के लोगों के मन में उत्साह है. जब मैं यहां पर चुनाव लड़ने के लिए आई थी तो लोगों ने मेरे समक्ष गोमती-ब्यावर राजमार्ग के फोरलेन कार्य करवाने की मांग रखी थी. अब वह सपना पूरा होने की शुरुआत हो रही है. इसके लिए पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. उन्होंने हमारी समस्या को समझा और हमें यह सौगात प्रदान की.
पढ़ें-राजसमंद : अक्षय पात्र फाउंडेशन ने पूरे किए 20 वर्ष, अब तक 330 करोड़ मिड-डे मील्स परोसे
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि अस्वस्थ होने के कारण मैं आप सभी के बीच में उपस्थित नहीं हो पा रही हूं, लेकिन जल्दी ही स्वस्थ होकर आपके सामने उपस्थित होउंगी. राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित थे.