राजसमंद. जिले में गुरुवार को मौसम ने करवट बदली. सुबह से आसमान में बादल छाए रहे. जिसके बाद बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हुई जो कि राजसमंद शहर सहित आसपास के इलाकों में जारी रही. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली.
राजसमंदः बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत...8 डिग्री लुढ़का तापमान - मौसम बदला
राजसमंद में पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी के तीखे तेवर के बीच गुरुवार को मौसम में आए बदलाव से लोगों को राहत मिली है. जिले में बारिश होने से तापमान में करीब 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है...
जिले में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. बारिश के कारण तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस की गिराव दर्ज की गई है. पिछले 2 सप्ताह भर से जिले के बाशिंदों को गर्मी के भीषण रूप का सामना करना पड़ रहा था. बुधवार देर रात को भी बारिश हुई थी. लेकिन, सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया. आपको बता दें कि जिले में 7 जून को अधिकतम तापमान44.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. वहीं, 8 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा. इसी प्रकार, 9 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. 10 जून को अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री तो न्यूनतम तापमान28.3 डिग्री दर्ज किया गया था.