राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सब्जियों के भावों ने बिगाड़ा बजट, राजसमंद में टमाटर 60 तो फूलगोभी के भाव 70 रुपए तक जा पहुंचे - In Rajsamand the prices of vegetables spoiled the budget

राजसमंद में लगातार हुई बारिश से सब्जियों की फसल चौपट हो गई है. जिससे सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों के बढ़ते भावों को देखते हुए मंडी में ग्राहकों की संख्या में लगातार कमी आ रही है.

In Rajsamand, the prices of vegetables spoiled the budget, राजसमंद में सब्जियों के भावों ने बिगाड़ा बजट, राजसमंद न्यूज, rajasmand news

By

Published : Oct 7, 2019, 1:36 PM IST

राजसमंद. प्रदेश में इस बार औसत से ज्यादा बारिश होने के कारण फसलों में पानी भर गया है, जिसका सीधा असर फसलों और सब्जियों पर पड़ा है. सब्जियों की कमी के कारण बाजार में सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. आम व्यक्ति को सब्जी खरीदने में भारी बोझ उठाना पड़ रहा है. साथ ही रसोई का बजट भी बिगड़ रहा है.

राजसमंद में सब्जी के भाव आसमान छू रहे

कांकरोली स्थित द्वारकेश सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता अनिल ने बताया कि अधिक बारिश होने के कारण सब्जियों की फसल खराब हो रखी है. जिसके कारण सब्जियों की आवक में कमी होने से बाजार में सब्जियां महंगी है. जहां लोग पहले दो समय की सब्जी लेकर जा रहे थे, वहीं अब एक टाइम की खरीद कर काम चला रहे हैं.

पढ़ेंः पूर्व गृह मंत्री के घर अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत, जानें

यह है सब्जियों के भाव

सब्जी विक्रेता ने बताया कि शिमला मिर्च 120 रुपए किलो, टमाटर 60 रुपए किलो, नींबू 80 रुपए किलो, फूलगोभी 80 रुपए किलो, करेले 70 रुपए किलो, लोकी 40 रुपए किलो, प्याज 80 रुपए किलो के भाव से बिक रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details