राजसमंद. जिला मुख्यालय के राजनगर स्थित भोईवाडा में चामुंडा माता मंदिर पर शनिवार को चामुंडा नवयुग मंडल और स्थानीय ग्राम वासियों की ओर से पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ और कलश प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज हुआ.
शतचंडी महायज्ञ और कलश प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू इस महोत्सव में भोईवाडा चारभुजा मंदिर से धूमधाम से कलश यात्रा रवाना हुई. इसमें सबसे आगे डीजे पर भजनों की मधुर स्वर लहरियों बिखर रही थी. इनके पीछे पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी सैकड़ों महिलाएं बालिका अपने सिर पर कलश धारण किए कतार बंद होकर डग भर रही थी.
इसके साथ में बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं मंगल गीत गायन करती चल रही थी. डीजे पर बजते भक्ति संगीत पर बच्चों से लेकर सभी नाचते, झूमते और चारभुजा नाथ के गगनभेदी जयकारे लगाते आगे बढ़ रहे थे. शोभायात्रा के मध्य में भक्तजन अपने कंधों पर भगवान चारभुजा नाथ का वेवाण उठाए हुए जयकारा लगाते चल रहे थे.
पढ़ेंः Special: बालोतरा पहुंचीं नीतू चोपड़ा का स्वागत, स्कूटी पर भारत यात्रा कर राजस्थान बुुक में रिकॉर्ड दर्ज कराया
वहीं कलश यात्रा रेगर मोहल्ला 100 फिट रोड जिला परिषद दीनदयाल उपाध्याय सर्कल होती हुई महोत्सव स्थल पहुंची. वह विधिवत कलश पूजन आदि वर्ष में पूर्ण की गई. वहीं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं इस कलश यात्रा में शामिल हुई.