राजसमंद. आगामी 17 जून को श्रीनाथजी की हवेली में स्नान यात्रा उत्सव मनाया जाएगा. वहीं श्रीजी को सवा लाख आम का भोग धराया जाएगा. इस उत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंचेंगे. वैष्णव जनों ने उत्सव को लेकर नाथद्वारा के कोटेज धर्मशाला की बुकिंग भी पहले से कर ली है.
पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी की हवेली में 17 जून को स्नान यात्रा उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. इस उत्सव में शामिल होने के लिए वैष्णव जन देश के कोने-कोने से पहुंचेंगे. इस उत्सव का खासा महत्व बताया जाता है.
भगवान श्रीनाथजी को सवा लाख आम का लगाया जाएगा भोग वहीं वैष्णोजनों ने उत्सव को देखते हुए पहले से नाथद्वारा की होटल और कॉटेज बुक कर लिए हैं. श्रीनाथ जी को इस उत्सव पर सवा लाख आम का भोग भी धरा जाएगा. स्नान यात्रा उत्सव के एक दिन पहले रविवार को श्रृंगार दर्शन के बाद तिलकायत पुत्र विशाल बावा और लालन प्रभु को उत्सव के दिन स्नान कराया जाएगा.
सीओ जितेंद्र ओझा ने बताया कि मंदिर मंडल की तरफ से सवा लाख आम खरीदने का टेंडर किया गया. वैष्णव संप्रदाय में स्नान यात्रा उत्सव का विशेष महत्व होता है. इसके लिए मंदिर मंडल ने विशेष व्यवस्था की है. प्रभु को आम का भोग लगने के बाद प्रसाद श्रद्धालुओं को बांटा जाएगा.