राजसमंद.राजनगर थाना क्षेत्र के रामेश्वर महादेव के पास खेत में पेड़ से एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची राजनगर थाना पुलिस ने पेड़ से शव को नीचे उतारा और जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम होगा.
सुबह खेत पर काम करने के लिए निकला था युवक, उसी खेत में पेड़ पर लटकी मिली लाश - देव तेरी गांव
राजसमंद के राजनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक सुबह खेत पर काम के लिए निकला था. हालांकि उसके खुदकुशी के पीछे कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार राजसमंद देव तेरी गांव का रहने वाला रतन सिंह सुबह घर से खेत के लिए निकला था. पुलिस के मुताबिक मृतक सुबह अपने घर से खेत के लिए आया. लेकिन उसका शव एक पेड़ से लटकता हुआ मिला.
वहीं पुलिस सभी पहलुओं से मामले की तहकीकात कर रही है. राजनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा और आसपास खेत में तलाशी ली. घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या से जुड़ा हो सकता है. लेकिन इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.