नाथद्वारा (राजसमंद).विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी बुधवार को खमनोर पंचायत समिति के बड़ा भाणुजा में आयोजित 44 श्रेणी अखिल भारतीय पालीवाल समाज की खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में उपस्थित समाज जनों और खिलाड़ियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले 15 से 20 साल में आईटी का काफी उपयोग होने वाला है. इससे हर युवा को अपडेट रहना चाहिए, क्योंकि सरकार द्वारा संचालित हर योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन सुविधाएं दी गई हैं. इसलिए इसकी जानकारी होना अति आवश्यक है.
जोशी ने खेल ध्वज को फहरा कर समाज की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस अवसर पर समाज जनों की मांग पर लगभग 150 बीघा सरकारी जमीन पर गौशाला खोलने के लिए उपखंड अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.