राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलीगढ़ हत्याकांड के विरोध में मोमबत्ती जलाकर दी मासूम को भावभीनी श्रद्धांजलि - aligarh massacre

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ निर्मम हत्या के मामले में पूरा देश क्रोध में है. वहीं राजसमंद में भी सोमवार को कांकरोली के पुराने बस स्टैंड के पास मोमबत्ती जलाकर मासूम को श्रद्धांजलि दी गई.

सर्व समाज ने मोमबत्ती जलाकर दी मासूम को भावभीनी श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 10, 2019, 9:25 PM IST

राजसमंद.यूपी के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम से दरिंदगी के विरोध में सर्व समाज के लोगों ने हाथ में मोमबत्ती लेकर घटना को लेकर विरोध किया. वहीं मोमबत्ती जलाकर मासूम बालिका की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत बालिका को श्रद्धांजलि दी गई.

राजसमंद में सर्व समाज ने मोमबत्ती जलाकर दी मासूम को भावभीनी श्रद्धांजलि

वहीं दिल दहला देने वाली इस घटना को लेकर हिंदुस्तान उबल रहा है और सोशल मीडिया पर भी लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस घटना को लेकर लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस मासूम बच्ची के साथ जो हैवानियत हुई वह इंसानियत को शर्मसार करने वाली है, जिसको लेकर पूरे देश भर में आक्रोश का माहौल है. वहीं राजसमंद में भी लोगों ने इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details