राजसमंद. जिले में शुक्रवार को नाथद्वारा में आईकॉनिक गेट लोकार्पण समारोह आयोजन हुआ है. समारोह में मिराज समूह के मदन पालीवाल ने गेट बनने के बाद उद्घाटन होने तक एवजी जमीन नहीं मिलने पर अपनी पीड़ा जाहिर की. मदन पालीवाल ने कहा कि आईकॉनिक गेट का कार्य 25 परसेंट हो जाने पर ही उन्हें जमीन मिल जानी चाहिए थी, लेकिन अब कार्य सौ परसेंट पूरा होकर जनता को समर्पित भी कर दिया गया है, लेकिन उन्हें जमीन अभी तक नहीं मिली.
पालीवाल ने समाज के छात्रावास की जमीन भी मांगी इस समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि मिराज समूह के मदन पालीवाल के सहयोग से यह गेट भी बनाकर समर्पित किया गया. आने वाले समय में भी और विकास कार्य करवाए जाएंगे. उन्होंने लोगों को विकास में जन भागीदारी निभाने और जनप्रतिनिधियों को बंद कर राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य में सहयोग की बात कही.