राजसमंद.जिले में चलाई जा रही विजयी भवः योजना में आरएएस अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में सफल होने के लिए एक्सपर्ट द्वारा टिप्स दिए जा रहे हैं. प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों एवं अनुभवी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनके अनुभव साझा किए जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को आईएएस में टॉपर रही टीना डाबी ने आरएएस मुख्य परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के संबंध में मार्गदर्शन किया और बताया कि कैसे इंटरव्यू की तैयारी करनी चाहिए.
आईएएस टीना डाबी ने अभ्यर्थियों द्वारा इंटरव्यू से संबंधित कई जिज्ञासाओं का दिया जवाब
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के मुख्य परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन क्लास एवं मॉक इंटरव्यू प्रोग्राम चलाए जाने की दिशा में एक ओरियंटेशन प्रोग्राम ऑनलाइन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में आईएएस टॉपर रही टीना डाबी ने आरएएस मुख्य परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के संबंध में मार्गदर्शन किया. साथ ही बताया कि किस प्रकार से इंटरव्यू की तैयारी करनी चाहिए.