राजसमंद.ऐतिहासिक कुंभलगढ़ की वादियों में उत्साहित प्रेरकों ने विभिन्न नवा चारों के साथ यहां हजारों स्कूली छात्र छात्राओं ने स्काउट गाइड, सामाजिक कार्यकर्ता, जिला स्तरीय अधिकारियों, लोक कलाकारों ने मतदाता जागरूकता के गगनभेदी नारों के साथ शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया. इस अवसर पर राजस्थान लोक संस्कृति से जुड़े नृत्य मतदान जागरूकता के काव्य धाराओं ने मनोरंजन के साथ ही मतदाता जागरूकता को बेहतर माहौल में बदल दिया.मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने ओदी तिराहे पर सुबह हरी झंडी दिखाकर विशाल मतदाता रैली का शुभारंभ किया.
ऐसिहासिक कुंभलगढ़ पर 600 फीट लंबा बैनर लेकर सैकड़ों लोगों ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
राजसमंद में निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. यहां विभिन्न नवाचारों ने प्रसिध्द कुंभलगढ़ में तख्तियां लेकर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया.
रैली में सम्मिलित हजारों लोगों के हाथों में मतदान जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां थी. वहीं स्कूली छात्र छात्राओं ने स्काउट गाइड्स के नारे लगाते हुए चल रहे थे. यह रैली हनुमान पुल पर जाकर संपन्न हुई. रैली का नेतृत्व कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी परसाराम टांक ने किया. इसके बाद यहां मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सबसे पहले उरी कश्मीर में शहीद हुए शेखावास भीम के सपूत परवेज के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई.
वहीं रैली का उत्साह देख यहां पहुंची विदेशी सैलानियों ने भी अपने हाथों में मतदाता जागरूकता नारे लिखी तख्तियों को लेकर जागरूकता का संदेश दिया. सैंकड़ों लोगों ने विश्व विख्यात कुंभलगढ़ पर मतदाता जागरूकता का 600 फीट लंबा बैनर लेकर शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया.