राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गलतफहमी से होटलकर्मी युवक को उठा ले गए अपहरणकर्ता, मारपीट के बाद छोड़ा - राजस्ठान समाचार

राजसमंद जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र में एक होटल कर्मी के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरणकर्ताओं ने युवक के साथ मारपीट की और उसे जंगल में फेंक कर फरार हो गए. अब पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news
गलतफहमी से होटलकर्मी युवक का किया अपहरण

By

Published : Mar 6, 2021, 9:58 AM IST

राजसमंद. जिले के कुंवारिया कस्बे के समीप से गुजर रहे राजसमंद-भीलवाड़ा राजमार्ग के बाईपास के समीप श्रीनाथ होटल पर कार्यरत होटल कर्मी पूरण गिरी पुत्र बाबू गिरी गोस्वामी को दो वैन में सवार होकर आए 15 बदमाश जबरन अपने साथ कार में बिठा कर ले गए. अपहरणकर्ताओं ने उसके साथ जंगल में मारपीट की और फिर कुंवारिया छोड़ दिया. कुंवारिया थाना अधिकारी पेशावर खान ने बताया कि प्रार्थी पूरण गिरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है.

पढ़ेंः वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा कल से, भरतपुर के पूंछरी में हेलीपैड तैयार, डीजे और गाजे बाजे भी बुक

पीड़ित पूरण ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि झाडोल निवासी जगदीश चंद्र जाट, महेंद्र रावत ,सुरेश ,चेतन, रोशन अपने साथियों के साथ बीती रात को दो वैन लेकर आए और श्रीनाथ होटल से उसका अपहरण कर लिया. आरोपियों ने होटल कर्मचारी के साथ मारपीट की. जब इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने एक टीम बनाकर थानाधिकारी पेशावर खान, हेड कांस्टेबल मधुसूदन, रोशन लाल, हेतराम, हेड कांस्टेबल रामफल एएसआई हरि सिंह मय जाब्ते ने अपहरणकर्ताओं का पीछा किया. धरपकड़ करने के लिए पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी की और गंगापुर तक उनका पीछा किया. लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए. ऐसे में अपहरणकर्ताओं में डर पैदा हुआ और पूरण गिरी को अन्य लोगों ने कुंवारिया लाकर छोड़ा.

यह भी पढ़ें:NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

जानकारी के मुताबिक अपहरण करता किसी अन्य युवक को अपने साथ ले जाना चाहते थे, लेकिन गलती से वह पूरण गिरी को अपने साथ ले गए थे. पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मारपीट और अपहरण का मामला दर्ज किया है. पुलिस इस संबंध में अनुसंधान में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details