राजसमंद.जिले के एक निजी होटल में रविवार को रेलमांगर, देलवाड़ा और खमनोर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शिरकत की.
समारोह में विधानसभा क्षेत्र की तीनों पंचायत समितियों के वार्ड पंचों, समिति सदस्यों का सम्मान किया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहा कि सब मिलकर ईमानदारी से कार्य करें. जिससे विकास का लाभ सबको मिल सके.
डॉ. जोशी ने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत के विकास के लिए जरुरी हैं, कि वहां के वार्ड पंच और सरपंच मिलकर कार्य करें. जिससे कार्य का पूरा लाभ आमजन और गरीब व्यक्ति को मिल सके और पैसों का भी पूरा सदुपयोग हो सके.
उन्होंने वार्ड पंचों से निवेदन किया कि गरीब व्यक्ति का नाम व्यक्तिगत योजनाओं के लिए आगे जाना चाहिए, जिससे उसे सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके और यह कार्य वार्ड पंच का होता है. लोकतंत्र में वार्ड पंच सबसे ताकतवर व्यक्ति होता है. वार्ड पंच की जिम्मेदारी होती है, कि वह अपने वार्ड में व्यकितगत लाभ के कार्य को प्राथमिकता से करे.
पढे़ं-घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब अगला कौन? राहुल गांधी के इस करीबी नेता का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में
उन्होंने कहा कि आम जन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए. जिससे आम जन की सेवा में कोई कमी ना रहे. आप अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्पक्षता के साथ निभाए और जनता ने जो विश्वास किया हैं, उस पर खड़े उतरने का प्रयास करें. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य जन और बड़ी सांख्य में लोग मौजूद रहे.