राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर हुआ सम्मान समारोह आयोजित - देवगढ़ उपखंड कार्यालय

राजसमंद कगे देवगढ़ उपखंड कार्यालय पर सोमवार को नगर पालिका और पंचायत आम चुनावों में अपने महत्वपूर्ण दायित्वों को जिम्मेदारी से सम्पन्न करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें रिटर्निग अधिकारी चन्द्रप्रकाश वर्मा ने चुनाव शाखा टीम का आभार व्यक्त किया.

rajsamand news, rajasthan news, राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज
चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर हुआ सम्मान समारोह आयोजित

By

Published : Mar 1, 2021, 10:30 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ उपखंड कार्यालय पर सोमवार को उपखंड अधिकारी की ओर से नगर पालिका और पंचायत आम चुनावों में अपने महत्वपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी से सम्पन्न करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

वहीं, रिटर्निग अधिकारी चन्द्रप्रकाश वर्मा ने चुनाव शाखा टीम का आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा व्यक्त की. साथ ही कहा कि भविष्य में होने वाले आम चुनाव में भी पूर्ण रूप से मतदाताओं के लिए सुगम, निष्पक्ष, बिना भय के, शांति पूर्ण और निश्चित मतदान का अवसर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

पढ़ें:नड्डा आएं या मोदी-शाह उपचुनाव तो कांग्रेस ही जीतेगी: डोटासरा

इस समारोह में चुनाव शाखा प्रभारी सत्य नारायण डीडवानिया की ओर से 2009 से 2021 तक लगातार आम चुनावों में सेवाएं देने पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया. वहीं, नायब तहसीलदार गोपाल लाल शर्मा नगर पालिका चुनाव शाखा प्रभारी मुकेश गिरी गोश्वामी, मनोहर लाल रेगर, विजय मीणा, बीएसओ विरेन्द्र साहू पुलिस विभाग स्काउट गाइड नगर पालिका सफाई कर्मियों आदि के योगदान की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया.

कांग्रेस बजट के माध्यम से जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है: सांसद दीया कुमारी

सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बजट के माध्यम से जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. थोथी घोषणाओं के माध्यम से वाहवाही बटोरने वाली कांग्रेस यह तो बताए कि पूर्व की घोषणाओं का क्या हुआ. सांसद दीया कुमारी जूणदा के लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां उन्होंने बूथ अध्यक्षों का सम्मान किया. वहीं कार्यकर्ताओं की ओर से सांसद को फलों से तोला गया. राजसमंद विधानसभा क्षेत्र की पंचायत लापस्या, जूणदा, जीतावास और कुरज में जनसंवाद और सभाओं को भी उन्होंने संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details