राजसमंद.आज माघ पूर्णिमा है, इस पवित्र दिन से फाल्गुन मास की शुरुआत हो जाती है. इसी के तहत राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित द्वारकाधीश मंदिर प्रबंधन की ओर से शनिवार को होलीथड़ा इलाके में होली का खंभरोपण किया गया. वहीं, फाल्गुन मास की शुरुआत होने पर मंदिर में भी विशेष दर्शन हुए. बता दें कि माघ पूर्णिमा के दिन होली के खंभरोपण के साथ ही शनिवार से होली की धमाल भी शुरू हो गई.
इसके अलावा राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित द्वारकाधीश मंदिर प्रबंधन की ओर से होली का खंभरोपण प्रातः मंगला दर्शन से पूर्व किया गया. मंदिर के सेवादार और कुमावत समाज के पंचों की मौजूदगी में विधिवत पूजन कर जेके मोड़ इलाके में स्थित होलीथड़ा पर मंदिर के पुरोहित पंडित बिंदु लाल शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ होली की शुरुआत भी हो गई.