देवगढ़ (राजसमंद). जिले के बरार गांव के पास नेशनल हाईवे आठ पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक बेकाबू ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक और उसकी मां की मौत हो गई. मृतक का चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया.
राजसमंद: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, मां-बेटे की मौत - राजसमंद न्यूज
राजसमंद में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट में मां-बेटे की मौत हो गई और मृतक का चाचा गंभीर रूप से घायल है. हादसा रविवार सुबह नेशनल हाईवे 8 पर हुआ.
भीम थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह नेशनल हाईवे 8 पर बरार गाँव के पास अजमेर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक चला रहे देवेंद्र (25) की मौके पर ही मौत हो गई. और उसकी मां लक्ष्मी और चाचा गोपाल सिंह घायल हो गए. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
लक्ष्मी बाई को प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैफिक को फिर से सुचारू रूप से चालू करवाया. हादसे की सूचना के बाद गांव में मातम छा गया. मृतक देवेंद्र के पिता की भी मौत हो चुकी है. ऐसे में अब उसकी पत्नी, दो बेटी और बहन की देख-रेख करने वाला कोई नहीं है.