राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: बिछड़े परिजनों से मिलकर खिलखिला उठी हेमा, 3 माह से भटक रही थी अकेली - राजसमंद हिन्दी न्यूज

मूलतः मध्य प्रदेश की रहने वाली हेमा बागरी का राजसमंद के नाथद्वारा नगर के मॉडल बस स्टैंड पर आखिरकार शनिवार देर शाम परिजनों से मिलान हो गया. मानसिक रूप से तनाव झेल रही हेमा कुछ दिन पूर्व भटकते हुए नाथद्वारा पहुंच गई थी. उसने बस स्टैंड को ही अपना घर बना लिया था.

rajsamand news, rajsamand hindi news
परिजनों से मिलकर खिलखिला उठी हेमा

By

Published : Oct 4, 2020, 3:02 PM IST

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा नगर के मॉडल बस स्टैंड पर पिछले कुछ दिनों से रह रही बदहवास हेमा बागरी का आखिरकार शनिवार देर शाम परिजनों से मिलान हो गया. मानसिक रूप से तनाव झेल रही हेमा कुछ दिन पूर्व भटकते हुए नाथद्वारा पहुंच गई थी. उसने बस स्टैंड को ही अपना घर बना लिया था. तभी एएसआई रविन्द्र सिंह ने इसे देखा ओर पूछताछ की. जिसमें उसने अपने गांव और परिजनों के आधे अधूरे नाम बताए.

पढ़ें :हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर जयपुर में दलित मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन

एएसआई ने प्रयास करते हुए आखिरकार तीन दिनों में उसके परिजनों का पता लगाया और उनसें सम्पर्क कर उन्हें उनकी बेटी के बारे में बताया. मूल रूप से दसोरिया, मंदसौर (एमपी) जिले की रहने वाली हेमा को परिवार के लोग शनिवार देर रात्रि नाथद्वारा लेने पहुंचे. जहां पिता और मां को देख कर हेमा खुश हो गयी. हेमा के पिता ने बताया कि हेमा के पति की एक हादसे में मौत के बाद वो मानसिक रूप से तनाव में थी.

इसके बाद वो तीन माह पहले घर से निकल गयी, जिसकी तलाश उन्होंने आस पास के गांवों में की. इस बीच हेमा को परिजन ढूंढ़ने निकलते. तभी उन्हें नाथद्वारा थाने से फोन आया कि उनकी बेटी यहां है और वो इसे लेने आ पहुंचे. बेटी को सही सलामत पाकर परिवार ने भी राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details