राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में बारिश के बाद शहरवासियों को मिली गर्मी से राहत, किसानों के खिले चेहरे - राजसमंद में बारिश

राजसमंद में शुक्रवार को तेज बारिश के बाद शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. साथ ही दो दिनों से हो रही बारिश से इलाके के किसानों चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है. वहीं, गुरूवार शाम बारिश के बाद शहर के मुख्य सड़कों पर पानी भर गया.

heavy rain in Rajsamand, राजसमंद में बारिश

By

Published : Aug 30, 2019, 5:15 PM IST

राजसमंद.शहर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाए रहें. जिससे दोपहर बाद राजसमंद शहर सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं, किसानों के चेहरे भी बारिश के कारण खिल उठे. पिछले 2 दिनों से राजसमंद शहर में बारिश हो रही है.

राजसमंद में तेज बारिश

राजसमंद में गुरुवार देर शाम को भी करीब 2 घंटे लगातार बारिश हुई. जिससे शहर की कई प्रमुख मार्गो पर पानी भर गया. वहीं, शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने से मौसम खुशनुमा बना रहा. दोपहर बाद झमाझम बारिश होने से लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली.

ये पढ़ें: गोमती नदी का पानी राजसमंद झील में पहुंचा

पिछले डेढ़ सप्ताह से शहर मैं बारिश रुकी हुई थी. लेकिन दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से शहर वासियों ने गर्मी से राहत की सांस ली. वहीं, लगातार हो रही 2 दिनों से बारिश से फसलों को इस बार इससे काफी फायदा होगा. लगातार हो रही बारिश से किसान भी खुश नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details