राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में मेहरबान हुए इंद्र देव, बारिश से शहर वासियों को मिली राहत - rajasamand news

राजसमंद में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई है. बुधवार को हुई बारिश के बाद जहां तापमान में गिरावट आई है. बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी तरफ फसलों को भी नया जीवनदान मिला है.

rajasamand news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, राजसमंद न्यूज
राजसमंद में हुई बारिश

By

Published : Aug 5, 2020, 10:01 PM IST

राजसमंद. जिले में बुधवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदला और आसमान में घनघोर बादल छा गए. जिसके बाद तेज बारिश का दौर शुरु हो गया. तेज बारिश के बाद शहर के बाशिंदों को चिलचिलाती धूप और उमस से राहत मिली. राजसमंद में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण जिले के लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था.

बुधवार को हुई बारिश के बाद जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी तरफ फसलों को भी इस बारिश से नया जीवनदान मिला है. जिले में लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण फसलों को पानी नहीं मिलने से फसलें मुरझाने लगी थी. लेकिन बुधवार को हुई बारिश से फसलों में फिर से जान आ गई है.

पढ़ें:राम मंदिर जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम के बाद बोले भाजपा नेता, 'यह मंदिर देश में शांति की मिसाल बनेगा'

सावन महीने में जिले में दो या तीन बार बारिश हुई है. अभी तक जलाशय भी पानी की आवक को तरस रहे हैं. लेकिन इस बार मानसून रूठा हुआ नजर आ रहा है. यहीं वजह है कि जिले में अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है. किसान रमेश का कहना है कि, अगर लगातार बारिश नहीं हुई तो फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. दूसरी तरफ जिले में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. किसान का ये भी कहना है कि बुधवार को हुई बारिश के बाद थोड़ी राहत जरूर मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details