राजसमंद. जिले में बुधवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदला और आसमान में घनघोर बादल छा गए. जिसके बाद तेज बारिश का दौर शुरु हो गया. तेज बारिश के बाद शहर के बाशिंदों को चिलचिलाती धूप और उमस से राहत मिली. राजसमंद में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण जिले के लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था.
बुधवार को हुई बारिश के बाद जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी तरफ फसलों को भी इस बारिश से नया जीवनदान मिला है. जिले में लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण फसलों को पानी नहीं मिलने से फसलें मुरझाने लगी थी. लेकिन बुधवार को हुई बारिश से फसलों में फिर से जान आ गई है.