राजसमंद.शहर में बुधवार रात 10:30 बजे अचानक मौसम बदल गया. तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, तो वहीं राजसमंद शहर सहित आसपास के कई इलाकों में भी तेज अंधड़ के बाद बारिश शुरू हुई. बता दें कि पिछले 2 सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके कारण लोगों को दिन के समय बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था.
राजसमंद: मौसम ने बदली करवट आंधी के बाद शुरू हुई बारिश... लोगों को मिली गर्मी से राहत - rajasthan
राजसमंद में बुधवार को दिनभर चिलचिलाती धूप और लू के बाद रात 10:30 बजे अचानक मौसम बदल गया तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई.
आंधी के बाद शुरू हुई बारिश
घरों में जहां लोग एसी कूलर पर निर्भर हो गए हैं वहीं बाजारों में भी सन्नाटा पसरा दिखाई देता है. लेकिन इतनी गर्मी के बाद बुधवार को अचानक आई बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदला और आसमान से राहत की फुहारें बरसना शुरू हो गई. इस बार गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.