राजसमंद. जिले के नाथद्वारा क्षेत्र में दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक से बदला गया. आसमान में बादल छा गए. जिसके बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. बाद में सवा घंटे नाथद्वारा में मूसलाधार बारिश हुई. तेज बारिश में शहर की सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया. देहली बाजार, गांधी रोड, चौपाटी, सराफा बाजार और तेलीपुरा में रोड पर दो से ढाई फीट तक पानी भर गया. बारिश के पानी का बहाव इतना तेज था कि बाजारों में खड़े दोपहिया वाहन भी बहने लगे. जिन्हें लोगो ने मशक्कत से किनारे कर निकाला. इस दौरान नगर के निचले इलाकों में कई मकानों, दुकानों में भी पानी भर गया.
नगर की चौपाटी पर चल रहे निर्माणाधीन नाले का कार्य भी रुक गया. वही पानी के साथ निर्माण सामग्री भी बह गई. सबसे अधिक नुकसान सर्राफा बाजार में हुआ है. जहां दुकानों में पानी भर गया. बारिश के बाद पानी नीचे उतरा तो नजारा किसी आपदा से कम नही था, चारों ओर पत्थर और कीचड़ पसरा हुआ था.
वहीं बारिश से इलाके में आमजन को गर्मी से राहत मिली. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. काफी दिनों से लोगों को गर्मी ने बेहाल कर रखा था. बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले नजर आए. खरीफ की फसल के लिये बारिश काफी फायदेमंद रहेगी, क्योंकि अधिकांश लोगों ने खरीफ की फसल बुवाई कर दी थी जो पानी के बिना सूख रही थी. नाथद्वारा नगर के साथ ही लालबाग, बागोल, टंटोल, मोडवा व राजसमंद में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई.