राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: नाथद्वारा में मूसलाधार बारिश का सैलाब, देखते ही देखते पानी में बह गई बाइक - rajasthan news

राजसमंद जिले के नाथद्वारा में मंगलवार दोपहर बाद जमकर बारिश हुई. सवा घंटे हुई मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें पानी से लबालब भर गई. सर्राफा बाजार की दुकानों में पानी भर जाने से नुकसान की आशंका है. तेज बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं लोगों को गर्मी से राहत भी मिली.

राजस्थान न्यूज,  Heavy rain in Nathdwara,  मूसलाधार बारिश,  Rajsamand news,  rajasthan news,  weather department
मूसलाधार बारिश में दरिया बनी नाथद्वारा की सड़कें

By

Published : Jun 23, 2020, 9:06 PM IST

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा क्षेत्र में दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक से बदला गया. आसमान में बादल छा गए. जिसके बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. बाद में सवा घंटे नाथद्वारा में मूसलाधार बारिश हुई. तेज बारिश में शहर की सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया. देहली बाजार, गांधी रोड, चौपाटी, सराफा बाजार और तेलीपुरा में रोड पर दो से ढाई फीट तक पानी भर गया. बारिश के पानी का बहाव इतना तेज था कि बाजारों में खड़े दोपहिया वाहन भी बहने लगे. जिन्हें लोगो ने मशक्कत से किनारे कर निकाला. इस दौरान नगर के निचले इलाकों में कई मकानों, दुकानों में भी पानी भर गया.

बारिश में दोपहिया वाहन भी बहने लगे

नगर की चौपाटी पर चल रहे निर्माणाधीन नाले का कार्य भी रुक गया. वही पानी के साथ निर्माण सामग्री भी बह गई. सबसे अधिक नुकसान सर्राफा बाजार में हुआ है. जहां दुकानों में पानी भर गया. बारिश के बाद पानी नीचे उतरा तो नजारा किसी आपदा से कम नही था, चारों ओर पत्थर और कीचड़ पसरा हुआ था.

वहीं बारिश से इलाके में आमजन को गर्मी से राहत मिली. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. काफी दिनों से लोगों को गर्मी ने बेहाल कर रखा था. बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले नजर आए. खरीफ की फसल के लिये बारिश काफी फायदेमंद रहेगी, क्योंकि अधिकांश लोगों ने खरीफ की फसल बुवाई कर दी थी जो पानी के बिना सूख रही थी. नाथद्वारा नगर के साथ ही लालबाग, बागोल, टंटोल, मोडवा व राजसमंद में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई.

सवा घंटे हुई मूसलाधार बारिश

पढ़ें:प्रदेश में 25 जून से मानसून की दस्तक...अब मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट...

प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और प्रदेश के चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, झालावाड़, उदयपुर, प्रतापगढ़, बारां में भारी बारिश होने के आसार जताए है. वहीं, विभाग ने 25 जून को प्रदेश के चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details