राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में देर शाम हुई जोरदार बारिश, शहर वासियों को मिली गर्मी से राहत - राजसमंद बारिश न्यूज

राजसमंद में दिनभर की गर्मी के बाद शाम को हल्की बूंदों के साथ बारिश शुरू हुई, जो धीरे-धीरे तेज बारिश में बदल गई. इससे गर्मी में कमी आई है और शहर वासियों को राहत मिली है.

rajsamand rain news, राजसमंद न्यूज

By

Published : Sep 2, 2019, 10:17 PM IST

राजसमंद. सोमवार को देर शाम शहर में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो रात तक झमाझम बारिश में बदल गया. शहर में करीब एक घंटे हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं दूसरी तरफ शहर वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

पढ़ें- राजसमंद में चार दिवसीय दौरे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी...3 सितंबर को आएंगे नाथद्वारा

सुबह से तेज धूप निकलने की वजह से उमस भरी गर्मी थी, जिससे शहरवासी परेशान थे. दिन ढलने के साथ ही मौसम ने करवट बदली और देर शाम को रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ. धीरे-धीरे हल्की बारिश ने मूसलाधार बारिश का रूप ले लिया. जिससे एक ओर तापमान में गिरावट आई है तो वहीं बारिश के बाद मौसम भी खुशनुमा हो गया.

राजसमंद में बारिश के बाद लोगों को मिली गर्मी से राहत

पिछले सप्ताह भर से राजसमंद शहर में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे शहरवासियों को गर्मी से राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं लोगों को आस है कि लगातार हो रही झमाझम बारिश से राजसमंद की लाइफ लाइन कही जाने वाली राजसमंद झील में भी पानी की आवक तेज गति से शुरू हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details