देवगढ़ (राजसमंद).देवगढ़ एरिया के तहत आने वाले दिवेर थाना अंतर्गत कुआंथल चौकी के हेड कांस्टेबल को एसीबी टीम ने पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल बजरी के ट्रैक्टर नहीं पकड़ने की एवज में रिश्वत की मांग किया था.
पुलिस निरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा दीपिका राठौड़ ने बताया, परिवादी हीरालाल गुर्जर पिता पेमाराम गुर्जर निवासी कुआंथल ने 27 मई को कांस्टेबल की ओर से रिश्वत मांगने की रिपोर्ट पेश की थी. ऐसे में एसीबी ने रिश्वत मांगने की रिपोर्ट का सत्यापन करवाया था. आरोपी कांस्टेबल ओंकार सिंह (45) पुत्र पंचम सिंह रावत मालोतो की बेर पुलिस थाना टाटगढ़ जिला अजमेर का निवासी है.