राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस: गुरू जिसने अपना सारा जीवन बच्चों का भविष्य संवारने में लगा दिया - राजसमंद न्यूज

ईटीवी भारत आपको 5 सितंबर यानि शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर भारत के उन गुरुओं के बारे में बता रहा हैं. जिन्होंने इस देश को आगे बढ़ाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया है. इसी कड़ी में आपको हम बता रहे हैं राजसमंद के एक ऐसे गुरू की दास्तां. इन्होंने ऐसे-ऐसे बच्चों को शिक्षा दी, जिन्होंने आगे चलकर देश के विभिन्न उच्च पदों पर स्थान प्राप्त किया है.

राजसमंद चतुर लाल कोठारी, राजसमंद शिक्षक दिवस, rajasmand teacher's day story, chatur lal kothari rajasmand

By

Published : Sep 5, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Sep 5, 2019, 11:07 AM IST

राजसमंद.कहा जाता है कि गुरू अगर एक बार ठान ले तो रंक को राजा और राजा को रंक बना देता है. ऐसा ही कर दिखाया गुरुवर चतुर लाल कोठारी जी ने. इनके पढ़ाए बच्चे आज देश-विदेश में बड़े-बड़े पदों पर कार्यरत हैं. कोठारी हिन्दी के प्रध्यापक रह चुके हैं. इन्होंने अपना सारा जीवन बच्चों को पढ़ाने और उनका भविष्य संवारने में बीता दिया.

राजसमंद के ऐसे गुरु जिसने कई के भविष्य संवारें

बता दें कि साल 1958 में पहली बार कोठारी जी राजसमंद के एक छोटे से गांव राज्यावास के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य बने. राज्यावास के प्राथमिक विद्यालय में हिंदी विषय पढ़ाने के लिए वे राजनगर से स्कूल तक का सफर साइकिल पर किया करते थे. उस समय इनके मन में यही भाव रहा कि किस प्रकार देश के छोटे-छोटे नन्हें बच्चे पढ़ कर आगे चलकर इस देश की नींव को मजबूत करेंगे और उच्च पदों पर स्थापित होंगे. वहीं सेवानिवृत्ति के बाद भी चतुर लाल कोठारी ने बच्चों को पढ़ाने का क्रम जारी रखा.

यह भी पढ़ें.आरएसएस और बीजेपी खत्म करना चाहती है आरक्षण : यूडीएच मंत्री धारीवाल

साथ ही कोठारी जी हिंदी की कविताएं लिखने और पढ़ने में काफी रूचि रखते हैं. इन्होंने अभी तक 15 सौ से अधिक कविताएं लिखी हैं. वहीं चार किताबें इन्होंने लिखी है, जिसमें 'चेतक के स्वर', 'हिया रो उदास', 'रोशनी के रंग', 'प्रेम निर्झर' हैं. इसके अलावा इन्होंने कई लघु कथाएं और करीब 100 पुस्तकों का समीक्षा भी की है. जो समीक्षा देश के प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित भी हुई है. वहीं वर्तमान शिक्षा पद्धति को लेकर कोठारी जी का कहना है कि वर्तमान माहौल में शिक्षा पद्धति में राजनीति हावी नजर आती है. कोठारी जी ने अपना सारा जीवन शिक्षा और बच्चों का भविष्य संवारने में व्यतित किया है. ऐसे गुरूओं को वे नमन करते हैं, जिन्होंने देश के भविष्य के लिए जीवन समर्पित कर दिया.

Last Updated : Sep 5, 2019, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details