राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेधावी छात्राओं को देवनारायण योजा का लाभ नहीं देने से गुर्जर समाज में रोष, उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन - राजसमंद में गुर्जर समाज का प्रदर्शन

राजसमंद जिले के रेलमगरा कस्बे में गुर्जर महासभा ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को देवनारायण स्कूटी योजना का लाभ नहीं देने पर रोष प्रकट किया. साथ ही उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर को ज्ञापन सौंपकर छात्राओं को देवनारायण स्कूटी योजना से लाभान्वित कराने की मांग की.

Devnarayan scooty scheme, Gurjar community Protest in Rajsamand
मेधावी छात्राओं को देवनारायण योजा का लाभ नहीं देने से गुर्जर समाज में रोष

By

Published : Feb 18, 2021, 3:47 PM IST

राजसमंद. जिले के रेलमगरा कस्बे में गुर्जर महासभा ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को देवनारायण स्कूटी योजना का लाभ नहीं देने पर रोष प्रकट किया. साथ ही उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर को ज्ञापन सौंपकर छात्राओं को देवनारायण स्कूटी योजना से लाभान्वित कराने की मांग की.

मेधावी छात्राओं को देवनारायण योजा का लाभ नहीं देने से गुर्जर समाज में रोष

ज्ञापन में बताया है कि रेलमगरा क्षेत्र की गुर्जर समाज की पूजा गुर्जर पिता चंपालाल गुर्जर निवासी गमेरपुरा सांसेरा और उमा कुमारी गुर्जर पिता किशनलाल गुर्जर निवासी मेणिया सादड़ी, काफी मेधावी छात्राएं हैं. दोनों ही बालिकाओं ने अच्छी मेहनत कर पढाई की, जिसके परिणाम स्वरूप उच्च माध्यमिक परीक्षा- 2020 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं और वर्तमान में स्नातक में अध्ययनरत हैं. लेकिन सरकार की ओर से गुर्जर समाज की मेधावी छात्राओं को दी जाने वाली देवनारायण स्कूटी योजना से इनको वंचित होना पड़ रहा है.

दोनों बालिकाओं ने उच्च माध्यमिक परीक्षा- 2020 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने के उपरान्त माह अगस्त-सितम्बर 2020 में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया गया. स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के बाद दोनों बालिकाओं ने दिसम्बर 2020 में छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन किया, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान 15 जनवरी 21 को देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना की गाइडलाइन जारी की गई. इसके उपरांत जब देवनारायण स्कूटी योजना में जब स्वयं की एसएसओ आईडी से ऑवेदन करना चाहा तो पाया गया कि माह दिसम्बर 2020 में आवेदन करने के लिए प्रयास किया, लेकिन छात्रवृत्ति हेतु ऑवेदन ऑनलाइन होने से स्कूटी योजना का पात्रता का लिंक नहीं खुल पा रहा है. जिससे देवनारायण स्कूटी योजना का लाभ इनको नहीं मिल पाएगा.

पढ़ें-पारिवारिक कलह के चलते युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास, सिविल डिफेंस के जवान ने बचाया

गाइडलाइन विलंब से जारी होने के कारण इन गुर्जर समाज की मेधावी छात्राओं को देवनारायण स्कूटी योजना के लाभ से वंचित होना पड रहा है. गुर्जर महासभा के द्वारा छात्राओं की उक्त समस्या का समाधान करने के साथ ही स्कूटी योजना का लाभ दिलाया जाए, ताकि गुर्जर समाज की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक प्रोत्साहन मिल सके.

गाइडलाइन विलंब से जारी होने के कारण इन गुर्जर समाज की मेधावी छात्राओं को देवनारायण स्कूटी योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. गुर्जर महासभा ने समस्या का समाधान करने के साथ ही स्कूटी योजना का लाभ दिलाने की मांग की है, जिससे गुर्जर समाज की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक प्रोत्साहन मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details