राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद पहुंचे गुलाबचंद कटारिया, बहनोई के निधन पर जताया शोक - गुलाबचंद कटारिया का राजसमंद दौरा

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया बुधवार शाम को अचानक राजसमंद जिला मुख्यालय पर पहुंचे. यहां उन्होंने कांकरोली नगर के शांति कालोनी में स्थित अपने भाई के आवास पर गमी की बैठक में शिरकत की और अपने बहनोई के निधन पर शोक जताया.

Gulabchand Kataria visits Rajsamand, Gulabchand Kataria brother in law died
राजसमंद पहुंचे गुलाबचंद कटारिया

By

Published : Mar 4, 2021, 7:58 AM IST

राजसमंद. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया बुधवार शाम कांकरोली नगर के शांति कॉलोनी में पहुंचे. यहां उन्होंने अपने भाई सोहन लाल कटारिया के आवास पर गमी की बैठक में शिरकत की. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बहनोई नानालाल भंडारी का बुधवार को चित्तौड़गढ़ जिले के बिलोदा गांव में निधन हो गया था. जिसकी गमी की बैठक कांकरोली नगर के शांति कॉलोनी इलाके में स्थित सोहन लाल कटारिया के आवास पर रखी गई.

गुलाबचंद कटारिया जयपुर से अपने भाई के निवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने बहनोई नानालाल भंडारी के निधन पर संवेदना व्यक्त की. कुछ देर यहां रुकने के बाद कटारिया उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए.

पढ़ें-अंतिम यात्रा की पुलिया चाहिए : नदी पर नहीं है पुलिया, शव को कंधों पर रखकर मोक्षधाम ले जाते हैं बेदला गांव के लोग...

गुलाब कटारिया के बहनोई के निधन पर संवेदना जताने के लिए कई गणमान्य व्यक्ति सोहनलाल कटारिया के आवास पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, कार्यालय मंत्री प्रमोद गौड़, भाजपा नेता महेंद्र कोठारी, भूपेंद्र चोर्डिया,लवेश मादरेचा, पार्षद हिम्मत कुमावत, दिनेश बाबेल, प्रकाश दिलीप रांका समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने निवास पर पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details