राजसमंद. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया बुधवार शाम कांकरोली नगर के शांति कॉलोनी में पहुंचे. यहां उन्होंने अपने भाई सोहन लाल कटारिया के आवास पर गमी की बैठक में शिरकत की. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बहनोई नानालाल भंडारी का बुधवार को चित्तौड़गढ़ जिले के बिलोदा गांव में निधन हो गया था. जिसकी गमी की बैठक कांकरोली नगर के शांति कॉलोनी इलाके में स्थित सोहन लाल कटारिया के आवास पर रखी गई.
गुलाबचंद कटारिया जयपुर से अपने भाई के निवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने बहनोई नानालाल भंडारी के निधन पर संवेदना व्यक्त की. कुछ देर यहां रुकने के बाद कटारिया उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए.