राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर परिषद आयुक्त को लेकर राजसमंद कांग्रेस में गुटबाजी

जनार्दन शर्मा कि नियुक्ति का विरोध इस कदर बढ़ गया कि कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने इस्तीफा देने की पेशकश भी कर दी. लेकिन विवाद के बीच जनार्दन शर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया.

नगर परिषद आयुक्त शक्ति सिंह भाटी

By

Published : Mar 5, 2019, 8:18 PM IST

राजसमंद.जिलानगर परिषद में एक बार फिर आयुक्त की कुर्सी को लेकर घमासान मच गया है. पदस्थापित होकर आए जनार्दन शर्मा को लेकर बीते महीने ही कांग्रेस खेमे में विरोधाभास नजर आया था जिसके बाद कांग्रेस के कई पार्षदों ने आयुक्त को हटाने को लेकर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. अब एक बार फिर आयुक्त को लेकर ही कांग्रेस दो धड़ों में बंटती हुई नजर आ रही है.

वीडियोः नगर परिषद आयुक्त शक्ति सिंह भाटी पदभार ग्रहण करते हुए

दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय का स्थानांतरण हो गया था जिसके बाद राजसमंद से कांग्रेस के कुछ नेताओं ने प्रदेश स्तर के नेताओं से मिलकर जनार्दन शर्मा को नगर परिषद आयुक्त लगाने की सिफारिश की थी. यह सिफारिश उस समय पूरी भी हुई लेकिन एक धड़े इसका विरोध शुरू कर दिया. जनार्दन शर्मा कि नियुक्ति का विरोध इस कदर बढ़ गया कि कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने इस्तीफा देने की पेशकश भी कर दी. लेकिन विवाद के बीच जनार्दन शर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया.

लेकिन सोमवार मध्यरात्रि को आए कार्मिक विभाग से स्थानांतरण की लिस्ट में जनार्दन शर्मा के जगह नगर परिषद आयुक्त का पद शक्ति सिंह भाटी को लगा दिया गया है. जिससे बाद नगर परिषद कांग्रेस पार्षदों का एक खेमा इस उलटफेर से खुश नजर आ रहा है तो वहीं दूसरे खेमे में नाराजगी नजर आ रही है. गौरतलब है कि इस विधानसभा चुनाव में राजसमंद विधानसभा सीट से कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस आपसी गुटबाजी से उभर नहीं पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details