राजसमंद. न्यू कॉटेज में ठहराव के बाद जैसे ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद वहां से माउंट आबू के लिए रवाना हुए, वैसे ही एक कमरे में भाजपा के एक गुट ने जिला संगठन चुनाव प्रभारी जोगाराम से जमकर कहासुनी की. जिसके बाद जोगाराम कमरे से बाहर निकले.
उसके बाद भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया. वहीं, भाजपा संगठन चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों को आपने बूथ अध्यक्ष बनाया है वे लोग न तो पार्टी के प्राथमिक सदस्य हैं और ना ही सक्रिय सदस्य. उनका कहना है कि इस पूरी चुनाव प्रक्रिया को आपने घर बैठे संपादित किया है. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि भाजपा कार्यकर्ता और जिला संगठन चुनाव प्रभारी जोगाराम में जमकर कहासुनी हुई.