राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा में फिर सामने आई गुटबाजी, जिला संगठन चुनाव प्रभारी जोगाराम का विरोध - राजसमंद भाजपा में गुटबाजी

राजसमंद भाजपा में फिर एक बार फिर गुटबाजी देखने को मिली है. नाथद्वारा पहुंचे जिला संगठन चुनाव प्रभारी जोगाराम का पार्टी के एक गुट ने जमकर विरोध किया. इतना ही नहीं, मामला इतना बढ़ गया कि बात कहासुनी तक पहुंच गई.

rajsamand news, राजस्थान की खबर

By

Published : Sep 28, 2019, 7:03 PM IST

राजसमंद. न्यू कॉटेज में ठहराव के बाद जैसे ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद वहां से माउंट आबू के लिए रवाना हुए, वैसे ही एक कमरे में भाजपा के एक गुट ने जिला संगठन चुनाव प्रभारी जोगाराम से जमकर कहासुनी की. जिसके बाद जोगाराम कमरे से बाहर निकले.

जिला संगठन चुनाव प्रभारी जोगाराम का विरोध

उसके बाद भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया. वहीं, भाजपा संगठन चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों को आपने बूथ अध्यक्ष बनाया है वे लोग न तो पार्टी के प्राथमिक सदस्य हैं और ना ही सक्रिय सदस्य. उनका कहना है कि इस पूरी चुनाव प्रक्रिया को आपने घर बैठे संपादित किया है. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि भाजपा कार्यकर्ता और जिला संगठन चुनाव प्रभारी जोगाराम में जमकर कहासुनी हुई.

पढ़ें : बड़ा हादसाः उदयपुर में स्कूल की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत

भाजपा के गुट की मांग थी कि इस चुनाव प्रक्रिया को रद्द करके दोबारा से सिरे से चुनाव कराया जाए और जिन लोगों ने भाजपा को खून पसीने से सींचा है उन्हें पद मुहैया कराया जाए. इस दौरान भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मानसिंह बारठ, पूर्व जिला मंत्री गोपालकृष्ण पालीवाल, पूर्व जिला महामंत्री श्री कृष्ण पालीवाल और सदस्य संयोजक सुरेश जोशी के साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details