नाथद्वारा (राजसमंद). जिला कलेक्टर के निर्देशन पर बजरी माफिया पर निगरानी रखने के लिए लगाए गए सिविल डिफेंस की टीम के दो गार्ड पर मंगलवार को बजरी माफिया ने हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. वहीं हमले के आरोपियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.
जानकारी के अनुसार सिविल डिफेंस के विक्रम सिंह और उनके साथ विजय कुमार सनाढ्य बासड़ा में अवैध बजरी दोहन को रुकवाने पहुंचे थे. बजरी दोहन करते ट्रैक्टर और एलएनटी मशीन की फोटोग्राफी करते वक्त बजरी माफिया ने उन पर हमला कर दिया. साथ ही उनकी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. दोनों गार्ड मौके से जान बचाकर भागे और जिला कलेक्टर को घटना की सूचना दी. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने नाथद्वारा थाने पर घटना की सूचना देने को कहा. साथ ही माइनिंग डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दी गई.
पढ़ें-अवैध बजरी खनन पर मंत्री भाया की दो टूक, कहा- कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा
सूचना पर नाथद्वारा थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा, तब तक बजरी माफिया मौके से ट्रैक्टर के साथ फरार हो गए थे. लेकिन एलएनटी मशीन कुछ दूरी पर ही बंद हो गई. गार्ड की निशानदेही पर नाथद्वारा वृत निरीक्षक ने मशीन को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की. वहीं माइनिंग विभाग के सहायक अभियंता भी मौके पर पहुंचे और चालान बनाने के लिए मौका पर्चा बनाया.