नाथद्वारा (राजसमंद). दीपावली में गोवर्धन पूजा का प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में विशेष महत्व है. नाथद्वारा में दीपावली के दूसरे दिन सोमवार को गोवर्धन पूजा का उत्सव मनाया गया. इस उत्सव के दौरान गौ क्रीड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्वाल बाल गायों को रिझाते हुए नजर आए.
बता दें कि पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर में हर्षोल्लास के साथ गोवर्धन पूजा का उत्सव मनाया गया. इस दौरान श्रीनाथजी की गौशाला से लाई गायों का पूजन किया गया. वहीं, मंदिर के गोवर्धन पूजा चौक में गाय के गोबर से गोवर्धन बनाकर उसका पूजन पूज्य पाद गोस्वामी तिलकायत राकेश महाराज और युवराज विशाल बावा की ओर से किया गया. इसके बाद गायों से गोवर्धन को कुचलवा उन्हें अगले वर्ष जल्द आने का न्योता भी दिया.