राजसमंद.जिले के कांकरोली स्थित द्वारकाधीश मंदिर में गोवर्धन पर्व सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश के निज मंदिर से ठाकुर जी की पालकी गोवर्धन चौक पहुंची. यहां द्वारकाधीश जी विराजे और उसके बाद गाय के गोबर से बनी गोवर्धन पर्वत की विधिवत पूजा अर्चना की गई. साथ ही गो माता ने गोवर्धन पर्वत लांघकर रस्म को विधिवत संपन्न किया.
बता दें कि साल में यह ऐसा मौका होता है, जब द्वारकाधीश जी अपने निज मंदिर से बाहर निकलते हैं और गोवर्धन चौक में करीब 2 घंटे तक विराजते हैं. यहां गोवर्धन पर्वत की पूजा मंदिर के महाराज श्री द्वारा की जाती है.
गोवर्धन पर्वत के पूजा रस्म के साथ ही मंदिर में बैंड द्वारा मधुर स्वर लहरियां बिखेरी गई. वहीं दर्जनों गो माता उनके समक्ष खड़ी हुई थी. इस अलौकिक दर्शन का लाभ लेने हजारों की संख्या में श्रद्धालु वहां मौजूद रहे. गोवर्धन पूजा के बाद ठाकुर जी अपने निज मंदिर के लिए प्रस्थान कर गए.