राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special: त्योहारी सीजन में बढ़ी बाजारों की रौनक...लौटने लगी व्यापारियों के चेहरे की मुस्कान

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने जहां हर वर्ग का काम धंधा चौपट कर दिया, वहीं अनलॉक के बाद अब त्योहारी सीजन में बाजार ग्राहकों से गुलजार होने लगे हैं. इससे दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं. बाजार में कपड़े, कॉस्मेटिक और ज्वैलर्स शॉप में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. ऑटोमोबाइल और मोबाइल फोन की दुकानों में भी लोगों की भीड़ बढ़ी है.

त्योहारी सीजन में बढ़ी ग्राहकी, customers increased in festive season
त्योहारी सीजन में बढ़ी ग्राहकी

By

Published : Oct 27, 2020, 10:45 PM IST

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से हर वर्ग आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. ऐसे में अनलॉक के साथ अब धीरे-धीरे कोरोना काल के बादल छटने लगे हैं और व्यापार पटरी पर आ रही है. नवरात्र के सीजन में भी बाजारों में लोगों की चहल-पहल बढ़ी लगी और लोगों ने जमकर खरीदारी भी की है. जिससे व्यापारियों के चेहरे खिल उठे और उनमें व्यापार बढ़ने की उम्मीद जगी.

त्योहारी सीजन में बढ़ी ग्राहकी...

वहीं, लोगों में अब भी कोरोना का भय दिखाई पड़ रहा है, लेकिन इस नवरात्र के सीजन में जिस प्रकार की आशा पहले दिनों में थी, उससे अच्छा व्यवसाय हुआ है. कई व्यवसायियों ने कहा कि नवरात्र के इस पर्व पर लोगों में थोड़ी सी सजगता भी दिखाई दी. यही वजह है कि लोग अब बाहर निकल कर खरीदारी करने में जुट रहे हैं.

पढे़ंःअलवर में टूटी 70 साल पुरानी परंपरा, पुरुषार्थी समाज इस साल करेगा नहीं करेगा रावण दहन

ऑटोमोबाइल व्यवसायी, कपड़ा व्यवसायी मोबाइल फोन विक्रेता, इलेक्ट्रॉनिक विक्रेता और सोना चांदी के व्यवसायियों से बातचीत हुई तो, उन्होंने बताया कि पहले के मुकाबले व्यापार में गति थोड़ी जरूर कम है, लेकिन धीरे-धीरे व्यापार गति पकड़ रहा है. उनका कहना था कि शादी-विवाह का सीजन लंबे समय से बंद था, अब वह भी प्रारंभ हुआ है. दूसरा कोरोना का प्रकोप भी धीरे-धीरे कम होता जा रहा है.

बाजारों में बढ़ रही रौनक...

कपड़ा व्यवसायी कमलेश जैन ने बताया कि पहले कोरोना की वजह से बड़े त्योहारों पर खरीदारी नाममात्र हुई, लेकिन अब शादी विवाह और करवा चौथ का पावन पर्व भी आगामी दिनों में आ रहा है. इसे लेकर भी लोगों में उत्साह का अभाव है. यही वजह है कि लोग खरीदारी करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले महीनों में कोरोना ने पूरे व्यवसाय पर अपना प्रभाव छोड़ा. जिसके वजह से दुकानदारी पर काफी नुकसान हुआ, लेकिन अब धीरे-धीरे व्यापार पटरी पर लौट रहा है.

बाजारों में दिखने लगी ग्राहकों की भीड़...

मोबाइल विक्रेता मनीष ने बताया कि नवरात्र और अन्य खास पर्व पर मोबाइल की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है. लोगों में नई एंड्राइड मोबाइल खरीदने की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि पहले के मुकाबले का व्यापार तो नहीं है, लेकिन कोरोना के इस दौर में व्यापार अब फिर से उभर रहा है.

पढे़ंःSPECIAL: झालावाड़ के इस मंदिर में सरकारी गहनों से होता है मां का आकर्षक श्रृंगार, पुलिस देती है गार्ड ऑफ ऑनर

वहीं, ऑटोमोबाइल विक्रेता ने बताया कि पहले के मुकाबले मोटरसाइकिल की बिक्री में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन मार्केट लगातार उभर रहा है. लोगों में नई मोटरसाइकिल खरीदने की उमंग भी है. क्योंकि अभी तक भी पूरा यातायात का सिस्टम बहाल नहीं हुआ है. इसलिए लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने में कोरोना की वजह से सावधानी बरतते हुए नई गाड़ी खरीदना उचित समझ रहे हैं. सोना चांदी के व्यवसाई ने बताया कि धीरे-धीरे खरीदारी बढ़ रही है. ऐसे में हमने देखा कि लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर दुकानों पर खरीदारी कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details